SHEOHAR*आस्था फाउंडेशन और रोशनी वेलफेयर फाउंडेशन 11वीं को सुमहुती बाजार पर लगायेगा मेडिकल जांच शिविर
Today SHEOHAR News
शिवहर जिला के तरियानी प्रखंड के सुमहुति बाजार पर आगामी 11 मई 2025 को आस्था फाउंडेशन रोशनी वेलफेयर के सौजन्य से लगाया जाएगा मेडिकल कैंप , जिसमें पटना से अनुभवी डॉक्टर आयेगे , जिनके द्वारा असहाय व्यक्तियों को देखा जाएगा फ्री में जांच की जाएगी एवं फ्री में दवा भी दी जाएगी ।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भी आ रही है।
वैसे जरूरतमंद लोग असहाय बुजुर्ग , बुजुर्ग महिलाओं एवं विकलांग के लिए विशेष शिविर लगाकर जांच कर देखा जाएगा ।
आस्था फाउंडेशन सदस्य युवा समाजसेवी परशुराम सिंह ने बताया कि हमारे फाउंडेशन का उद्देश्य है की गरीब से गरीब लोगों तक हमारी मदद पहुंचे ताकि उन सभी लोगों को जीने की सहारा मिल सके।
गरीब से गरीब लोगों का सहारा आस्था फाउंडेशन बनेगा ताकि सभी लोग अपनी खुशहाल जिंदगी जी सके , यही फाउंडेशन का उद्देश्य है।
बताया गया कि इसके बाद आस्था फाउंडेशन के सौजन्य से कैंसर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ,वैसे लोगों को जागरूक किया जाएगा ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्र में घर घर जाकर असहाय लोगों को फाउंडेशन की ओर से मदद की जा रही है अब आस्था फाउंडेशन
आप सभी लोगों ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुमहुती बाजार पर मेडिकल कैंप में पहुंच कर अपना इलाज करवा कर स्वास्थ लाभ उठायें।
इस मौके पर आस्था फाउंडेशन के सदस्य सुमित कुमार, विकास कुमार, ज़मीर साहब ,युवा समाजसेवी परशुराम सिंह ,राजेश कुमार ,गौतम कुमार एवं सभी पटना से आए डॉक्टर के टीम मौजूद थे।