Today SHEOHAR News; मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र से प्रेमी संग गई विवाहिता का शव तीन दिन बाद जैंत थाना क्षेत्र स्थित एक कुएं में मिला। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। सोमवार को मायका और ससुराल पक्ष ने विवाहिता की पहचान की। परिजन ने प्रेमी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बरसाना थाना क्षेत्र के गांव बिजवारी निवासी तोताराम ने बताया कि उनके पुत्र भूदेव की पत्नी गुड़िया (20) 24 अप्रैल को घर से लापता हो गई। उन्हें जानकारी हुई तो खोजबीन शुरू की। सफलता न मिलने पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए मायका पक्ष को जानकारी दी। बेटी के लापता होने की सूचना पर राया के गांव अडुआ निवासी पिता वीरेंद्र सिंह भी बेटी के ससुराल पहुंचे।