Bihar CM Nitish Kumar: देश के लिए शहीद हुए बीएसएफ के जवान मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को दुख की इस घड़ी में नीतीश सरकार 50 लाख रुपये देगी. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज शहीद हो गए थे. वो छपरा के गरखा थाने क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे.
परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख रुपये दिए जाएंगे. यानी पीड़ित परिवार को कुल 50 लाख रुपये का चेक सौंपा जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (बुधवार) शाम शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे.