पटना में आरजेडी के महासचिव भाई अरुण की ओर से पार्टी दफ्तर से लेकर कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर है. वे भारत-पाक तनाव के दौरान शहीद हुए बिहार के लाल को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं. पोस्टर में कर्नल सोफिया की भी तस्वीर है. लिखा है, "कर्नल सोफिया का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान. कर्नल सोफिया मेरी बहन है. मुझे अपनी बहन पर गर्व है. कर्नल सोफिया का अपमान करने वाले भाजपा के मंत्री विजय शाह को गिरफ्तार करो."
'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है…'
पोस्टर के जरिए भारत-पाक के बीच युद्धविराम में अमेरिका की कथित मध्यस्थता पर सरकार को घेरा गया है. पोस्टर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर है. लिखा गया है- भारत पाकिस्तान का युद्ध मैंने रुकवाया. सवाल किया गया है- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? पूछता है भारत. जब भारतीय सेना का हाथ पाकिस्तान सेना की गर्दन में था तो सीजफायर क्यों? अगर दो-तीन युद्ध और होता तो पीओके भारत का होता. जय हिंद.
बता दें ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री के विवादित बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान से बीजेपी नेतृत्व बेहद खफा है. आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह का पद खतरे में है. उन्हें मोहन यादव कैबिनेट से इस्तीफा देने को कहा जा सकता है या फिर बर्खास्त भी किया जा सकता है. सोफिया कुरैशी को लेकर विजय शाह ने कहा था- "जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, पीएम नरेंद्र मोदी ने उन कटे-पिटे लोगों को उनकी एक बहन को भेजकर ऐसी-तैसी करवा दी."