Prof. Chandrashekhar Yadav News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जहां एक तरफ तनाव बढ़ गया है. वहीं, दूसरी तरफ देश में सियासत भी तेज हो गई है. इस अटैक के बाद विपक्ष लगातार केंद्र सरकार से सवाल पूछ रहा है. इस मुद्दे पर बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और राजद विधायक चंद्रशेखर यादव ने अब पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है. पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक के बदले 10 सिर लाने वाले अब चुप क्यों हैं? चंद्रशेखर यादव ने ये बातें जमुई में एक कार्यक्रम में कहीं. दरअसल, प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव सोमवार (05 मई) को जमुई के सिकंदरा में आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला.
उन्होंने कहा कि देश और राज्य में "नफरत की सरकार" चल रही है, जिसे समाप्त कर सामाजिक समरसता और समता मूलक समाजवादी सरकार की स्थापना जरूरी है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे नफरती ताकतों के खिलाफ सतर्क रहें और जन-जागरण अभियान चलाएं. राजद विधायक ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए मोदी सरकार से कटाक्ष भरे लहजे में सवाल किया कि जो चौकीदार साहब थे, वो एक के बदले 10 सिर लाने की बात करते थे, अब 26 लोगों की हत्या के बाद चुप क्यों हैं? कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
राजद नेता ने सरकार को "जुमला पार्टी" बताते हुए कहा कि न काला धन आया, ना गरीबों के खाते में 15 लाख पहुंचे. ना ही 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला. किसानों की आय दोगुनी करने का वादा भी हवा-हवाई साबित हुआ. 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने की बात कही थी. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 2022 खत्म हुआ या बचा हुआ है, यह तो हम आप लोगों के ऊपर छोड़े जाते हैं. पूर्व मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश की अस्मिता को नुकसान पहुंचा रही है और सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है.