SHEOHAR;पुलिस ने चार स्नेक्श चोरों को किया गिरफ्तार ,भेजे गए न्यायिक हिरासत*
Today SHEOHAR News
SHEOHAR-:श्यामपुर भटहाँ थाना द्वारा भटहाँ चेक पोस्ट पर चेकिंग के क्रम में चेक पोस्ट के समिप स्थित यात्री शेड के पास चार व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में खड़े थे। अपने ओर पुलिस को आते देख भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें वहाँ उपस्थित बल के सहयोग से पकड़ा गया।जॉचोंपरांत इन व्यक्तियों की पहचान क्रमशः रवि कुमार पे०-नारायण दास सा०-नागला उसरा थाना-कुरवाली जिला-मैनपुरी , राजकुमार उर्फ गंजा पे०-स्व० सुरेश चन्द्र सा०-संतनगर थाना-लाईनपार जिला फिरोजाबाद , थाना सिंह , अमित सिंह दोनो पे०-महावीर सिंह सा०-नागला उसरा नगरा थाना-कुरवाली जिला मैनपुरी सभी राज्य उत्तर प्रदेश के रूप में की गयी।इनके द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान में यह बाताया गया कि ये लोग सीतामढ़ी शिवहर-मोतिहारी रोड में आने जाने वाले यात्रि बसों, टेम्पु आदि में यात्रियों का बैग / सामान/मोबाईल / ज्वैलरी आदि चोरी करते है। इनके तलाशी लेने पर इनके पास से निम्नाकिंत सामान बरामद किया गया।चाँदी की पायल 02 जोड़ा, चाँदी की अंगूठी- 1रोल गोल्ड की चेन- 1चोरी की मोबाईल- 4, चोरी की साडी- 3 बरामद किया गया है।
इस संबंध में श्यामपुर भटहाँ थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।