उन्होंने कहा कि। अब सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने का फर्जी बहाना क्यों बना रहे हो भाई. परिवार के दबाव में पोस्ट डिलीट करने से क्या होगा. आपके चाल- चरित्र- चेहरे का सच तो बाजार में घूम रहा है. अगर गंभीरता से तकनीकी जांच होगी तो यह पोल भी खुल जाएगा कि वह पोस्ट आपने खुद किया और डिलीट भी खुद किया है.
निखिल आनंद ने पोस्ट में आगे लिखा, "अगर अनुष्का यादव से पिछले 12 सालों से प्यार था यानि की 2012-13 से तो 2018 में ऐश्वर्या से शादी करते वक्त क्यों नहीं इस बात का रहस्योद्घाटन कर दिया था कि पहले से प्रेम है और उसी से शादी करूंगा. लेकिन ऐश्वर्या राय एवं उनके परिवार को धोखा देकर आपने बहुत बुरा किया. आपको तो 2018 में ऐश्वर्या से शादी करने से पहले इस बात का खुलासा कर देना चाहिए था. तथ्य छुपाकर ऐश्वर्या एवं उनके परिवार के साथ झूठ, फरेब, धोखाधड़ी करने का आपने जो काम किया है उसके लिए सार्वजनिक तौर पर अफसोस जाहिर करते हुए माफी मांगनी चाहिए."
बीजेपी नेता ने तेज प्रताप के पोस्ट पर चंद्रिका राय से और लालू प्रसाद यादव से संज्ञान लेने की मांग की. उन्होंने लिखा, "इन दोनों परिवारों की प्रतिक्रिया इसलिए भी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि शादी- विवाह- प्रेम संबंध कोई लग्जरी या ऐशो- आराम नहीं बल्कि सामान्य जन के लिए और खासकर दलित - पिछड़ा- यादव समाज के लिए जीवन- मरण के संबंध के जैसे हैं." उन्होंने कहा कि आदमी बड़ा हो या छोटा, किसी भी व्यक्ति के लिए बेटी की शादी करना कितने बड़े यज्ञ में आहुति देने जैसी बात होती है. समूचे समाज का नहीं सोचा तो यादव समाज का सोचा होता या फिर कम से कम बेटियों का तो सोचा होता.
तेज प्रताप यादव की सफाई पर आई बीजेपी की प्रतिक्रिया
पोस्ट में लिखा गया, "उसमें आप जैसे राजनेताओं के परिवार की तरफ से अगर ऐसा घटिया चरित्र सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा तो निश्चित तौर पर यह शर्म की बात है. अब तो ऐसा लगता है की ऐश्वर्या राय पूरे प्रकरण में सचमुच बहुत बड़ी विक्टिम है जिससे पूरे लालू प्रसाद यादव जी के परिवार को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और उसे समुचित मुआवजा या भरपाई भी मिलनी चाहिए."
दूसरी लड़की के साथ लफंगई मत करना-निखिल आनंद
निखिल आनंद ने आगे लिखा, "अब देखो भाई! अगर अनुष्का यादव से शादी करना चाहते हो तो करो लेकिन इस लड़की के साथ पुराना वाला घटिया व्यवहार मत दोहराना जो ऐश्वर्या राय के साथ किया. लेकिन अनुष्का यादव के साथ शादी करने से पहले ऐश्वर्या राय के साथ अपने कानूनी मसले को पूरी तरह से सुलझाकर आरोप- प्रत्यारोप- माफी- मुआवजा जैसे सभी मामले को खत्म कर दो. नहीं तो पहले से ही बदनाम हो, यादव समाज की एक लड़की का जीवन तबाह और बर्बाद करने के बाद अब दूसरी लड़की के साथ सुतियापा और लफंगई मत करना. बिहार और भारत के समस्त यादव समाज को भी इस पूरे प्रकरण पर गंभीरता से संज्ञान व सीख लेना चाहिए ताकि बेटा- बेटी के विवाह में जाति देखिए लेकिन परिवार के जड़-मूल- विरासत और ज्ञान- संस्कार भी देखिए. अन्यथा कहीं, नाम बड़े पर दर्शन छोटे वाली हकीकत का सामना न करना पड़े."