…और प्रेमी को भी बुलाया गया थाना
मामला बीते शनिवार की शाम का है. थाने पहुंची महिला ने कहा कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उसका पति भी है. घर में बराबर विवाद होता है. इससे वह तंग आ गई है और अब वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर गांव के ही दूसरे व्यक्ति (प्रेमी) के साथ रहना चाहती है. हैरान करने वाली बात यह सामने आई कि उसका प्रेमी भी शादीशुदा और बच्चे वाला है. महिला की बात सुनने के बाद उसके प्रेमी को भी थाने बुलाया गया.
दोनों को साथ रहने की दी गई इजाजत
थाने में महिला और प्रेमी दोनों को काफी समझाया गया, लेकिन दोनों कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुए. अपनी जिद पर अड़े रहे. इसके बाद रविवार को दोनों पक्ष के परिजनों को थाने बुलाया गया. दोनों ओर से काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला. अंत में पुलिस ने बालिग होने की स्थिति में और उनकी आपसी सहमति को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपनी इच्छानुसार साथ रहने की इजाजत दे दी.
बताया जाता है कि महिला का पति थाने नहीं गया था. उसने कोई विरोध भी नहीं जताया है. थाने से सहमति के बाद शादीशुदा प्रेमी महिला को लेकर अपने घर चला गया. कहा जा रहा है कि घर जाने के बाद प्रेमी की जो पहली पत्नी थी उसने जरूर कुछ विरोध किया था.
पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि दोनों को समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वे दोनों अपनी जिद पर अड़े हुए थे. खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से साथ रहना चाहते थे. बॉन्ड भरवाकर उन्हें साथ रहने की इजाजत दे दी गई है