SHEOHAR *नरवारा हाई स्कूल में विपश्यना ध्यान शिविर का आयोजन*
• विद्यालय के शिक्षक ,शिक्षिकाएं
एवं छात्र-छात्राओं ने शिविर में लिया हिस्सा
Today sheohar news in
शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरवारा राजकीय कृत श्री गोकुल जगत उच्च विद्यालय+2 के प्रांगण में सोमवार को विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती नीलम कुमारी के नेतृत्व में विपश्यना मेडिटेशन केंद्र लदौरा मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ साधक आनंद जी एवं संचालिका डॉ. कल्पना कुमारी द्वारा विपश्यना ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें वरिष्ठ साधक आनंद जी द्वारा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं को ध्यान की महत्वपूर्ण विधियों से अवगत कराया।इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण एवं छात्र/छात्राएं काफी संख्या में मौजूद रहे।वही आचार्य ने बताया कि सांस और संवेदनाएं हमारे जीवन में एक प्राइवेट सेक्रेटरी की तरह काम करती है जब भी मन में कोई विकार उत्पन्न होता है तो सांस अपनी स्वाभाविकता खो देती है और हमें चेतावनी देता है। इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि इसका अनुसरण कर विकारों से मुक्ति पाई जा सकती है। वही शिविर में यह भी समझाया गया कि जैसे ही हम सांस और संवेदनाओं को ध्यानपूर्वक देखना शुरू करते हैं, तो विकारों की ताकत कम होने लगती है निरंतर अभ्यास से व्यक्ति विकारों से मुक्त होकर सुख और शक्ति की ओर अग्रसर हो सकता है। वही कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को ध्यान विधि का अभ्यास कराया गया। साथ ही शरीर और मन परस्पर संबंधों को समझाने पर जोर दिया गया।मौके उपस्थित शत्रुघन कुमार राय, नरेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार यादव, अरविंद कुमार ,मनीष कुमार ,दीपेश कुमार, शिवशक्ति कुंवर ,शालू कुमारी रीना ,कुमारी पंकज कुमार भारती ,विद्यासागर सर, एकरामुल हक ,ज्योति कुमारी, प्रियदर्शनी कुमारी ,नीतू कुमारी, गिरिजा कुमारी शिक्षकगण एवं वअन्य अन्य मौजूद रहे।