देश के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर फैसल सान उर्फ खान सर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने एक लाइव क्लास में छात्रों के सामने अपनी शादी की बात कबूल की है। कहा कि मैंने शादी कर ली है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शादी करने की बात कही। इतना ही नहीं छात्रों को उन्होंने छह जून को पार्टी देने का भी एलान कर दिया। सोशल मीडिया पर खान सर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इधर, खान सर की शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है। इसमें उनकी दुल्हन का नाम एएस खान बताया गया है।
तारीख पहले ही तय हो चुकी थी
दरअसल, सोमवार रात लाइव क्लास के दौरान खान सर ने छात्रों से कहा कि मैंने तुमलोगों को एक बात नहीं बताई है। जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा था तो मैंने शादी रचा ली। हालांकि मेरी शादी की तारीख पहले ही तय हो चुकी थी। इसी बीच ऑपरेशन सिंदूर शुरू हो गया। मैंने सोचा कि देश सबसे ऊपर है। इसलिए इस तनाव वाले माहौल के बीच किसी को आमंत्रण नहीं भेजा।
मेरा वजूद आपलोगों से ही हैं
सूत्रों की मानें तो खान सर पटना में दो जून को पार्टी देंगे। इसके बाद फिर से छह जून को छात्रों के अलग से भोज देंगे। खान सर ने छात्रों से कहा कि मैंने अपनी शादी की बात सबसे पहले आपलोगों को ही बताई है। क्योंकि, मेरा वजूद आपलोगों से ही हैं। अब आपलोगों के लिए भोज की व्यवस्था कर रहे हैं। भोज छह जून के आसपास दिया जाएगा।