SHEOHAR ; 100 पदों पर होगी हाउसकीपिंग असिस्टेंट की बहाली, युवाओं के लिए सुनहरा मौक़ा
Today sheohar news
शिवहर। जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आया है। जिला नियोजनालय, शिवहर के तत्वावधान में Impressions Services Pvt. Ltd. द्वारा हाउस कीपिंग असिस्टेंट (Housekeeping Assistant) के 100 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए नियोजन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में 10वीं पास युवक और युवतियाँ, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है, भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ₹14,500 मासिक वेतन पर कार्य करने का अवसर मिलेगा।
भर्ती की प्रमुख जानकारी:
पद का नाम: हाउस कीपिंग असिस्टेंट
रिक्तियाँ: 100
योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास
उम्र सीमा: 18-35 वर्ष
वेतन: ₹14,500 प्रतिमाह
लिंग: पुरुष एवं महिला दोनों
कार्यक्षेत्र: दिल्ली NCR
प्रखंडवार नियोजन कैम्प की तिथियाँ व स्थल:
1. 27 मई 2025: पिपराही, प्रखंड परिसर, KYP केंद्र
2. 28 मई 2025: पुरनाहिया, प्रखंड परिसर, KYP केंद्र
3. 04 जून 2025: शिवहर, प्रखंड परिसर, KYP केंद्र
4. 05 जून 2025: डुमरी कटसरी, प्रखंड परिसर, KYP केंद्र
5. 06 जून 2025: तरियानी, प्रखंड परिसर, KYP केंद्र
महत्वपूर्ण निर्देश:
नियोजन कैम्प में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल (NCS) पर पंजीकरण अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ नियत तिथि पर संबंधित स्थल पर उपस्थित होना होगा।
यह अवसर उन युवाओं के लिए विशेष है, जो कम शैक्षणिक योग्यता में भी स्वावलंबी बनने की राह पर अग्रसर हैं।