SHEOHAR;व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत बड़ी संख्या में मामले का हुआ निष्पादन
Today SHEOHAR News
SHEOHAR ;व्यवहार न्यायालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत् शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिस राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में मामले का निष्पादन किया गया। व्यवहार न्यायालय के लंबित कुल 598 मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन के लिए रखे गए थे, जिसमें से 78 वादे बड़े ही सफलता पूर्वक निष्पादन हुआ।
राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ॠण से संबंधित 4091 मामले रखें गये हुए थे, जिसमें से 102 मामले का निष्पादन हुआ।
राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के 1782877 लाख रुपया की वसूली हुईं। बीएसएनएल ने 87 मामले में सात मामले का निष्पादन हुआ।7421 रुपया की वसूली हुईं।
राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी के पीठ के सबसे ज्यादा 35 मामले का निष्पादन हुआ,
अन्य पीठ से चार मामले का निष्पादन हुआ, इस निष्पादन से पक्षकारों के पक्ष में खुशी की लहर थी।
इसकी जानकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार ने दी है।