SHEOHAR*सरकारी कार्यालयों में ""ख़र्चा पानी"" देने का प्रथा बंद हो*
----भ्रष्टाचार के खिलाफ शिवहर के लोग एकजुट
-----------शिवहर अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले बैठक आयोजित
SHEOHAR; नवाब हाई स्कूल शिवहर के मैदान में शिवहर अगेंस्ट करप्शन के बैनर चले जिले के सामाजिक संगठन युवा तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक आयोजित किया गया । इस बैठक में सैकड़ो की संख्या में युवा समेत विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठन से जुड़े लोग उपस्थित हुए सभी ने एक स्वर में भ्रष्टाचार मुक्त से शिवहर बनाने की दिशा में प्रयास करने का संकल्प लिया । वक्ताओं का कहना था कि शिवहर के विभिन्न सरकारी कार्यालय में बिना खर्चा पानी का एक काम भी नहीं होता है । जिसको लेकर आम जनता में काफी आक्रोश है । सामान्य आदमी का जरूरी काम कि भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाता है । इतना ही नहीं बल्कि विभिन्न सरकारी कामों में कमिश्नन के खेल के कारण से शिवहर बिहार के अन्य जिलों के अपेक्षा पिछड़ा जिला बना हुआ है । सभी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुआ इस दौरान निष्कर्ष निकाला गया कि अब जिले के युवा भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर मुहिम चलाया जाएगा । इसी क्रम में तय किया गया कि सैकड़ो की संख्या में युवा पेन कैमरा के माध्यम से भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे । बैठक में शिवहर के आम लोगों से अपील किया जिस काम के लिए पैसा जमा करने पर रसीद ना मिलता हो वहां पैसा जमा न करें तथा इस भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध करें । बैठक में जनप्रतिनिधियों से भी अपील किया गया कि आम लोगों के मूड को समझें और भ्रष्टाचार मुक्त शिवहर बनाने की दिशा में प्रयास करें अन्यथा शिवहर के आम लोग सड़क पर उतरकर संघर्ष का रुख हथियार करेंगे । वक्ताओं ने कहा की बेंच डेस्क खरीद,समरसेबल बनने के अलावा मनरेगा,आंगनबाड़ी केंद्र श्रम कार्ड बनाने भूमि संबंधित कार्य, अंचल रजिस्ट्री ऑफिस,थाना, ग्रामीण सड़क में सहित अधिकांश विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है । सभी ने जिला प्रशासन से भी अपील किया कि भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए एक व्यवस्था बनाए जाए जिस व्यवस्था में एक नंबर सार्वजनिक किया जाए जहां भ्रष्टाचार का शिकायत दर्ज कराया जा सके लोगों का कहना था कि शिवहर भ्रष्टाचार से कराह रहा है शिवहर के लोग अब जाग चुके हैं और भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । मौके पर रामकृपाल शर्मा,नथुनी चौधरी मूर्तिकार,नूतन माला सिंह,छोटू साह,मुकुंद सिंह,आदित्य कुमार,संजय कुमार,सुधीर गुप्ता,मुकुंद प्रकाश मिश्र आसिफ इकबाल,अमोद कुमार मनीष कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित हुए ।