लोग नहीं रोक पा रहे हंसी…
अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों का जब विवाह होता है तो लड़की या लड़का किस पद पर काम कर रहा है इसका जिक्र शादी के कार्ड पर होता है. कोई इंजीनियर या डॉक्टर होता है तो वह गर्व से यह बात लिख देता है वहीं कोई एडवोकेट या फिर किसी और अच्छे पद पर होता है तो उसका जिक्र कर देता है. ऐसे में वायरल हो रहे शादी के इस कार्ड पर जैसे ही लोगों ने यह देखा कि लड़की के बारे में टीआरई-4 का आवेदक लिखा गया है तो हंसी नहीं रोक पाए. दूसरी ओर वायरल हो रहे शादी के कार्ड पर लड़का के बारे में लिखा गया है, "अकाउंटेंट प्राइवेट लिमिटेड".
शादी के कार्ड पर तिथि दिन सब सही
किसी ने जान बूझकर इस तरह का कार्ड बनाकर वायरल किया है या फिर सही है यह तो पता नहीं लेकिन तिथि, दिन आदि की जानकारी सही-सही डाली गई है. लिखा गया है कि 6 मई दिन मंगलवार को मटकोर एवं मेहंदी है. 7 मई दिन बुधवार को शादी है. इसे लोग सोशल मीडिया पर अब जमकर शेयर कर रहे हैं. मजे भी ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस कार्ड को शेयर करने वाले ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है, "गजब रे गजब" इसके साथ ही बीपीएससी को भी टैग किया गया है. बतां दें कि बिहार में शिक्षकों की तीन चरण में बहाली हो गई है. अब टीआईरई-4 की बहाली होनी है. इसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ली जाती है. यही कारण है कि कार्ड को शेयर करते हुए बीपीएससी को भी टैग कर दिया गया है.