SHEOHAR*खाजेपुर पुल के पास भीषण सड़क हादसा, दो घायल — एक की हालत नाजुक*
Today SHEOHAR News
तरियानी (शिवहर)। तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाजेपुर पुल के समीप अभी अभी एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही तरियानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को इलाज के लिए तरियानी अस्पताल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि घायलों में से एक व्यक्ति सरवरपुर गांव का रहने वाला है।
बताया जा रहा है , एक घायल व्यक्ति की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।
फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।