मोतिहारी*सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने वैभव सूर्यवंशी को दिया बिग कांग्रेट्स*
Today SHEOHAR News
मोतीहारी: बिहार प्रदेश के 14 वर्षीय प्रतिभाशाली बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की जीत में रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। इस तरह भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे कम 35 गेंदों में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। इसकी चर्चा देशभर में हो रही हैं। वही सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी मिलते ही देश चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर बनाकर अपनी खुशी जाहिर की हैं। बुधवार को सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी पांच घंटों के कठीन परिश्रम के बाद नुकीली ब्लेड की सहायता से दुनियां की सबसे छोटी तीन सेमी वाली पीपल के हरे पत्तों पर क्रिकेटर वैभव की अनोखी तस्वीर बनाई और लिखा "बिहारी बाबू बिग कांग्रेट्स सूर्यवंशी" मधुरेंद्र की इस कलाकृति को देश के विभिन्न जगहों के क्रिकेट प्रेमियों ने अपने सोशल अकाउंट पर खूब शेयर करने की, जिससे यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
*युवाओं के लिए प्रेरणा है वैभव सूर्यवंशी*
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने युवाओं के प्रति अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते बताया कि आजकल के परिवेश में जन्म ले रहें बाल अवस्था वाले अधिकाश बच्चें जिनका उम्र 7 साल से लेकर लगभग 18-20 साल तक हैं ऐसे युवा सिगरेट, सुलेशन, शराब जैसे नशीले पदार्थों के शिकार बनते जा रहे हैं। जबकि यह उम्र अपनी कैरियर बनाने का है। इसका उदाहरण है 14 साल का वैभव। इनसे प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ते रहना चाहिए।
*इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी*
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने यह भी बताया कि 14 वर्षीय युवा वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर समस्त बिहारवासियों को गर्व है।