SHEOHAR ;राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को प्रचार रथ को न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
today sheohar news
SHEOHAR: राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना निर्देशानुसार आगामी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बुधवार को शिवहर व्यवहार न्यायालय परिसर से जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष उदयवंत कुमार ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर जिला न्यायालय में कार्यरत बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे।वही जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सह न्यायाधीश ललन कुमार रजक ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 10 मई को आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है।साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रचार रथ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होने के बारे में जानकारी देने का काम करेगा।कहा कि लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनिय मामलों एवं बैंक ऋण आदि के मामले को सुगमता से निपटारा किया जाएगा।वही मामले के निपटारे के लिए 4 पीठ का गठन किया गया है।पीठ में न्यायालय के अधिकारियों के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ताओं एवं न्यायालय कर्मियों को सहयोग के लिए रखा गया।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर अधिवक्ताओं को भी अपने प्रभाव का उपयोग करने अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभान्वित करने की अपील कि।