SHEOHAR; सुगिया लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने लूटे गए सम्मान किया है बरामद
सुगापिपर का दरभंगी सहनी कुख्यात बदमाश था जिसपर एक दर्जन मामले में यह अभियुक्त हैं
SHEOHAR: शिवहर थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी गांव में रंजीत कुमार उर्फ रंजन के घर में बिते दिनों हुई थी लूटकांड के मामले को पुलिस ने उद्भेदन कर तीन लूटेरे को गिरफ्तार कर लिया है।
सुगिया कटसरी में हुई लूटकांड की घटना के बाद एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर डीएसपी ने पुलिस टीम का गठन किया गया जो पुलिस टीम तकनीकी सहयोग से अपराधियों तक पहुंचीं, पुलिस टीम सबसे पहले पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र के सुगापिपर गांव के दरभंगी सहनी पिता स्व, जगदीश सहनी को धरदबोचा।
जिसके निशानदेही पर पुलिस ने पिपराही थाना क्षेत्र के हरकरवा गांव के हवीव अंसारी, पिता हसन अंसारी पकड़ा, तरियानी थाना क्षेत्र सोगरा अदलपुर के हंसराज सहनी को पकड़ा,
तीनो से पुछताछ में इस लूटकांड का उद्भेदन किया गया।
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया दरभंगी सहनी ने घटना में अपनी संलिप्तता क़बूल कर लिया है।
जिसके निशानदेही पर लूट के नगद दस हजार रुपया, सोने के कान के दो बाली,
चांदी का पायल पांच चांदी का बिछिया चार बरामद किया गया है।
पुलिस ने शेष लूटेरों की पहचान कर लिया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
डीएसपी ने बताया दरभंगी सहनी कुख्यात अपराध कर्मी था,इस इलाके का यह बहुत बड़ा अपराधी था, जिसपर शिवहर, सीतामढ़ी मोतिहारी मुजफ्फरपुर जिले के एक दर्जन से अधिक मामले में इसका नाम दर्ज है।
इसकी गिरफ्तारी में पुअनि मंजर आलम, रणधीर कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार,
प्रेमजीत सिंह, रोहित कुमार, अनामिका कुमारी, दिपक पटेल, महावीर कुमार तरियानी शामिल रहे।
तीनो अपराध कर्मी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।