SHEOHAR*पिपराही पुल पर पिकअप ऑटो कार में हुई जबरदस्त टक्कर , दो बाईक सवार घायल*
Today sheohar news
शिवहर जिले में पिपराही थाना क्षेत्र के बागमती नदी के पुल पर हुए एक गंभीर सड़क हादसा में दो बाईक सवार घायल हो गया है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया है कि पिकअप और आल्टो कार के बीच जोरदार हुईं टक्कर में एक बाईक चपेट में आ गया, जिससे बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दो युवक, अभिषेक कुमार और सत्यम कुमार, जो पुरनहिया की दिशा में जा रहे थे, अचानक इस दुर्घटना का शिकार हो गए।
बताया जाता है कि टक्कर के कारण बाइक चालक को साइड रास्ता नहीं मिल पाया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पिपराही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए शिवहर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों युवकों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
इस घटना में आल्टो कार के परखचे उड़ गए हैं, जबकि आल्टो चालक मौके से फरार हो गया है। पिकअप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिपराही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और पिकअप को थाने के हवाले कर दिया। दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच में जुटी है पुलिस।