*सीतामढ़ी में पंचायत समिति सदस्य के पति की हत्या, अपराधियों ने घेरकर कर दी गोलियों की बौछार*
सीतामढ़ी में हत्या के सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. भारत-नेपाल सीमा के सोनबरसा थाना क्षेत्र का यह मामला है. पंचायत समिति सदस्य कविता कुमारी के पति राजू सिंह कुशवाहा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.रहुआ गांव के चिलरा परछहिया जाने वाली सड़क पर रविवार की देर रात हत्याकांड को अंजाम दिया गया. मृतक की पत्नी व पंचायत समिति सदस्य कविता कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें विकेश दास, मोहन बैठा, अमित कुमार, अभिषेक बैठा, सुशील दास, राहुल कुमार, गोकुल पासवान, बेल के पंचायत समिति सदस्य चंदन महतो को आरोपी बनाया गया है.
हत्या के पीछे आपसी रंजिश व पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है. इसके साथ ही एक मोटा डंडा भी मिला है, जिसमें खून व बाल लगे हुए थे. गोली के तीन खोखे और मैगजीन बरामद की है.
''पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है. मानवीय व तकनीकी दोनों आधार से पुलिस तफ्तीश कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए पुलिस मामले में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी. मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- *आशीष आनंद, एसपी, सीतामढ़ी*