इस आदेश के बाद पाकिस्तान नागरिक अपने देश लौट भी रहे हैं. लेकिन इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मादीपुर की रहने वाली के वजीहा की परेशानी बढ़ सकती है.
2011 में टूरिस्ट वीजा पर आई थी वजिहा
दरअसल, 1 जनवरी 2012 करीब 13 साल पहले पाकिस्तान के कराची (सिंध) की रहने वाली वजिहा ने मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर के महबूब कॉलोनी के रहने वाले तनवीर अहमद के साथ निकाह किया और यहीं बस गई थी, लेकिन अब उन्हें चिंता सता रही है. 30 दिसंबर 2011 को वजीहा अटारी बॉर्डर से टूरिस्ट वीजा लेकर भारत आई थी.
1 जनवरी 2012 को बिहार के छपरा स्थित अपनी मां के चाचा के घर शादी में शिरकत करने पहुंची थी. 3 जनवरी को वहां उनके संबंधी का निकाह था.
9 जनवरी को वजिहा से तनवीर से किया निकाह
तनवीर भी उसी शादी में शामिल हुआ था. जहां दोनों की आंखें चार हुई और दोनों ने अपने घरवालों की रजामंदी से शादी करने का फैसला किया. उसके बाद 9 जनवरी 2012 को दोनों ने निकाह कर लिया. शादी के वक्त तनवीर सऊदी में नौकरी कर रहा था. लेकिन शादी के बाद तनवीर नौकरी छोड़कर मुजफ्फरपुर में ही रहने लगे और यहा अपना व्यापार शुरू कर दिया. अपनी शादी को कानूनी जामा पहनने के लिए 12 जनवरी को दोनों ने कोर्ट में शादी भी की.
उसके बाद शॉर्ट टर्म वीजा के लिए अप्लाई किया. जिसके मिलने के बाद लॉन्ग टर्म वीजा के लिए भी अप्लाई कर दिया. जिसके बाद उन्हें लांग टर्म वीजा भी मिला गया. दोनों की दो बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी का नाम जैनब तनवीर (10), छोटी बेटी का नाम वहीबा तनवीर(8) और बेटे का नाम अरहम तनवीर (6) है.
अभी तक वजिहा को नहीं मिला कोई नोटिस
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न हुए तनाव के बाद आज परिस्थिति बदल चुकी है जिसको लेकर तनवीर ने बताया कि 13 साल पहले उनकी शादी हुई थी. जिसके बाद से उनकी बेगम वजीहा यही रह रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे, उन्हें सरकार ने वापस जाने के लिए बोल दिया है. लेकिन शादी के बाद से उनकी पत्नी लॉन्ग टर्म वीजा पर यहां रह रही है. वीजा को हर साल एक्सटेंशन करवाना होता है.
उन्होंने बताया कि वजिहा का वीजा 13 साल से लगातार एक्सटेंशन हो रहा है. केंद्र सरकार से अभी तक ऐसा कोई नोटिस या आदेश नहीं आया है कि मेरी पत्नी को वापस जाना होगा. हमलोगों को अभी तक कोई परेशानी नहीं है. हमलोग आराम से रह रहे है. साथ ही एसपी कार्यालय से भी अभी तक ऐसा कोई आदेश नहीं आया ही कि वापस जाना हो.