Jamui Pakistani Woman: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद जांच एजेंसियां पाकिस्तानियों को खोज-खोजकर वापस भेज रही हैं. इस जांच में बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं सामने आई हैं, जो पाकिस्तान से हैं लेकिन भारत में शादी करके कई वर्षों से यहीं रह रही हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के जमुई से सामने आया है. पाकिस्तानी नरगिस बानो भी पिछले 28 साल से जमुई जिले के चंद्रदीप थाना अंतर्गत आढ़ा गांव में रह रही हैं. नरगिस बानो ने 1998 में जमुई के मोहम्मद गाजी से शादी कर ली थी और तब से भारत में ही रह रही हैं. उनके पति सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं. दोनों के दो बेटे और दो बेटियां कुल मिलाकर चार बच्चे हैं. इनमें से एक बेटी की शादी भी हो चुकी है.
अब नरगिस पर भारत छोड़ने का संकट मंडर रहा है और इससे वे काफी चिंता में हैं. उनके पति मोहम्मद गाजी का कहना है कि उनकी पत्नी काफी लंबे समय से भारतीय नागरिकता लेने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन सफल नहीं हो रही हैं. उन्होंने बताया कि 2009 में उनकी पत्नी नरगिस ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन दिया था, जिसे स्थानीय प्रशासन ने समर्थन भी किया था. 2016 में प्रक्रिया ऑनलाइन होने पर उन्होंने फिर से नागरिकता के लिए आवेदन किया, लेकिन आज तक उनकी फाइलें कागजों में उलझी पड़ी हैं. अभी उनके पास वैध लॉन्ग टर्म वीजा है और जब तक सरकार इस वीजा को रद्द नहीं करती, तब तक वे भारत में रह सकती हैं. लेकिन अगर सरकार LTV रद्द कर देती है, तो उन्हें वापस पाकिस्तान लौटना पड़ेगा.
इस स्थिति को लेकर नरगिस के पति मोहम्मद गाजी भावुक हो उठते हैं. वे कहते हैं कि अगर सरकार को जरा भी आपत्ति होगी तो हम खुद अपनी पत्नी को पाकिस्तान भेज देंगे. सरकार के खिलाफ हम कभी कोई काम नहीं करेंगे. लेकिन सोचता हूं, अगर उसे वापस भेजना पड़ा तो इन चार बच्चों के आंसू कौन पोंछेगा? गाजी कहते हैं कि आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं होता, और पहलगाम की घटना इंसानियत की हत्या है. वे भारतीय कानून और सरकार के निर्णय का पूरी तरह सम्मान करते हैं. इस बीच गाजी खुद जमुई एसपी ऑफिस पहुंचे थे, जहां अधिकारियों ने उन्हें स्पष्ट किया कि नरगिस का वीजा और नागरिकता प्रक्रिया फिलहाल पूरी तरह वैध है और किसी तरह का खतरा नहीं है. जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने भी पुष्टि की कि निर्देशों के अनुसार लॉन्ग टर्म वीजा धारकों को अभी भारत में रहने की अनुमति है. आगे सरकार जो भी निर्देश जारी करेगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.