Buxar Love Story: बिहार के बक्सर से 'डर' मूवी की तरह ही एक सनकी आशिक का मामला सामना आया है. यहां एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका को पिस्तौल दिखाकर किडनैप करने की कोशिश की. लड़की के विरोध करने पर उसने सड़क पर फायरिंग तक कर दी. बीच सड़क पर घंटों तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस बुलाकर युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने फिल्मी स्टाइल में अपनी कथित प्रेमिका को पिस्टल दिखाकर ई-रिक्शा से जबरन उतारने की कोशिश की. युवती के इनकार पर युवक ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की.
जानकारी के मुताबिक, जब युवती ने जान बचाने के लिए वहां से भागने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका पीछा किया और पिस्टल के बट से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा कि युवती बीए सेकेंड इयर की परीक्षा देकर जैसे ही नया भोजपुर थाना क्षेत्र ओवर ब्रिज होते हुए टोटो से अपने गांव जा रही थी. तभी रास्ते में उसके मौसेरे भाई ने उसे रोक कर अपने प्रेम का इजहार किया और लड़की को अपने साथ ले जाने लगा. युवती ने इसका विरोध किया और अपने रिश्ते की मर्यादा को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था.
युवक पर प्यार का भूत सवार था. उसने पिस्तौल दिखाकर लड़की को अगवा करने का प्रयास किया तो लड़की वहां से भागने लगी. इस सनकी युवक ने लड़की के सिर पर पिस्तौल की बट मारकर उसे लहूलुहान कर दिया. जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने फायरिंग कर दी. इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया. उसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे सौप दिया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.