Manish kashyap News: हमेशा चर्चाओं और विवादों में रहने वाले बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. मनीष कश्यप ने 28 मार्च, 2025 दिन शुक्रवार को आधिकारिक रूप से बीजेपी से इस्तीफा देंगे. उन्होंने दावा किया है कि उनके यूट्यूब चैनल पर छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र में महिलाओं की पिटाई की खबर दिखाने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा कि बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद मेरी गिरफ्तारी भी हो सकती है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए थे. तब उन्होंने कहा था कि मेरी विचारधारा बीजेपी से मेल खाती है और मैं अपनी मां के कहने पर इसमें शामिल हुआ हूं. अब वह इसी बीजेपी से इस्तीफा देने जा रहे हैं. ध्यान रहें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई थी.
मामला, जानिए
बिहार के सारण जिला प्रशासन ने 11 यूट्यूब चैनल पेज पर FIR दर्ज किया है. पुलिस की एफआईआर में मनीष कश्यप के भी चैनल का नाम है. सभी लोगों पर एक पक्षीय खबर चलाने का आरोप है. प्रशासन के बयान के अनुसार, इन सभी 11 मीडिया चैनल के फैलाए हुए झूठी न्यूज से लोक शान्ति और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती उत्पन्न हुई. जिससे समाज में अराजकता और अव्यवस्था उत्पन्न हो सकती है. साथ ही समाजिक शांति भी भंग हो सकती है. इस मामले में 11 सोशल मीडिया प्रोफाइल/पेज और कुछ अज्ञात चैनलों पर साइबर थाना कांड सं0- 85/25, दिनांक-25.03.25, धारा 353 (1) (बी), 352 (2) बीएनएस और 67 आइटी एक्ट दर्ज किया गया है