Today SHEOHAR News;मुजफ्फरपुर जिले में एक और घूसखोर पदाधिकारी रंगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ा गया है। वह एक ग्रामीण से दाखिल-खारिज यानी म्यूटेशन के नाम पर घूस की मांग कर रहा था। काम करने के नाम पर सात हजार रुपये की मांग किया था,. जिसके बाद वादी ने उक्त राजस्व कर्मचारी के खिलाफ निगरानी थाना पटना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया। उसके बाद उस शिकायत के आलोक में आरोपी राजस्व कर्मचारी पंकज सिंह को रंगे हाथों सात हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा गया है।
बता दें कि वह पीड़ित को घूस लेने के लिए कथैया थाना क्षेत्र में बुलाया था। उसके बाद उसको पकड़ा गया है, आज दिन में यह कार्रवाई निगरानी विभाग के डीएसपी संजय कुमार और उनकी छह सदस्यों की टीम के द्वारा किया गया है। मामले में वादी अरुण कुमार यादव ने बताया कि बीते नौ महीने से मेरे जमीन की दाखिल-ख़ारिज के नाम पर अंचल के राजस्व कर्मचारी पंकज सिंह के द्वारा बार-बार टालमटोल किया जा रहा था। कहा जा रहा था कि आप प्रोसेस से आएं, फिर उसके बाद घूस की मांग किया जाने लगा और कहा कि आप सात हज़ार रुपये लेकर आओगे तो काम कर देंगे।
उसके बाद घूस मांगने की शिकायत पर हमने निगरानी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आज उसी मामले में निगरानी विभाग के द्वारा पकड़ा गया था। हम काम करवाने के नाम पर थक गए थे और लगातार ही गुहार लगा रहे थे। लेकिन मेरी नहीं सुनी जा रही थी। घूस लेने के लिए आरोपी ने कथैया थाना क्षेत्र के विश्वास चौक पर बुलाया था।
मामले में डीएसपी निगरानी शशि शेखर चौधरी ने बताया कि एक वादी जो कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अरुण यादव हैं, उनके द्वारा एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी और इसमें मामला म्यूटेशन के नाम पर घूस मांगने का था। उसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा है। इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई किया जा रहा है। उनके ऊपर क्या पहले से भी कोई शिकायत है, इस मामले की जांच और जानकारी जुटाई जा रही है।