Bihar Education News: शिक्षा विभाग के एक महिला अधिकारी को दंड दिया गया है. भागलपुर के आरडीडीई ने आरोप पत्र गठित कर शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराया था. इसके बाद विभागीय कार्यवाही शुरू हुई. अब जाकर महिला अधिकारी को दंड मिला है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में 2 मई को आदेश जारी कर दिया है.
गोपालगंज जिले के पंचदेवरी प्रखंड के बीईओ जानकी कुमारी के खिलाफ शिक्षा विभाग ने दंड पारित किया है. जानकी कुमारी हाजीपुर, शाहकुंड और भागलपुर राजकीय बुनियादी विद्यालय की प्रधानाध्यापक रही हैं. इनके खिलाफ मनमाने तरीके से विद्यालय का संचालन करने, विद्यालय में अनुपस्थित रहकर उपस्थिति दर्ज करने, पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा गवन की गई राशि को लंबे समय तक विभाग के संज्ञान में न लाने व अन्य आरोप थे.
आरोपी अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई. विचार के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी बीईओ जानकी कुमारी के खिलाफ असंचयात्मक प्रभाव से एक वेतनवृद्धि रोकने का दंड निर्धारित किया है. साथ ही यह दंड सेवा पुस्त में की जायेगी