Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय में अपनी मजदूरी मांगने पर पानी प्लांट के मलिक ने अपने साथियों के साथ दो युवकों की बेहरमी से पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक, पानी प्लांट के मलिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों मजदूरों को पेड़ में बांधकर बेहरमी से लाठी-डंडों से जमकर पीटा. यह मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के इटवा गांव का है. दोनों युवक लगातार रहम की की भीख मांगते रहे, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. घायल युवक आदित्य कुमार और राजा कुमार ने बताया कि दोनों इटवा स्थित एक पानी प्लांट में काम करते थे. उन्होंने बताया है कि प्लांट का मालिक पिछले कुछ महीने से सैलरी नहीं दे रहा था, जिसके कारण उन्होंने काम छोड़ दिया था. काम छोड़ने के बाद मलिक ने फोन करके पैसा लेने के लिए बुलाया था, लेकिन प्लांट में पहुंचने के साथ उसने मारपीट की.
पीड़ित मजदूरों ने बताया कि काम छोड़ने के बाद मलिक ने फोन किया और कहा कि अपना बकाया रुपया ले जाओ. इस पर दोनों अपना बकाया रुपया मांगने के लिए वहां पहुंचे तो मालिक के द्वारा वाला उन्हें अपने साथ पुतला के गाछी तरफ ले गया. वहां पहले से ही आधा दर्जन लोग छिपे हुए थे. उन लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और आम के पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उन लोगों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से बेरहमी में से पिटाई की. पीड़ितों के मुताबिक, आरोपियों ने मुंह में पिस्तौल डालकर जान से मारने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने जान की भीख मांगी. उन्होंने बताया कि जब हम लोगों ने जोर से चिल्लाना शुरू किया तो कुछ लोग आए. तब जाकर उनकी जान बची.
उन्होंने बताया कि जब वहां से निकले तो इस घटना की सूचना 112 पुलिस टीम को दी. मौके पर 112 पुलिस टीम की पहुंचकर किसी तरह सिंघौल थाना लेकर आई. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से युवक के शरीर पर पिटाई का निशान हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.