जानकारी के अनुसार, पुनौराधाम में सीता मंदिर के लिए 17 एकड़ मौजूदा जमीन के अलावा 50 एकड़ अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. पुनौराधाम के विकास के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा की डिजाइन एसोसिएट्स इन्कॉरपोरेटेड को कंसलटेंट नियुक्त किया गया है.
जदयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने सोशल अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का भव्य तीर्थ बनेगा पुनौराधाम! हमें शेयर करते हुए खुशी है कि राज्य सरकार ने मां जानकी की प्राकट्यस्थली पुनौराधाम (सीतामढ़ी) को भी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तर्ज पर समग्र रूप से विकसित करने का फैसला लिया है. इस कार्य के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने नोएडा की उस प्रतिष्ठित डिजाइन कंसल्टेंसी को मनोनीत करने की मंजूरी दी है, जो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के विकास की कार्ययोजना तैयार करने में शामिल थी