SHEOHAR ;बाल विवाह से मुक्ति दिलाने हेतु एसडीएम ने जागरुकता गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Today SHEOHAR News
SHEOHAR ;अनुमंडल पदाधिकारी-सह-बाल विवाह निषेध पदाधिकारी ने शिवहर जिला को बाल विवाह से मुक्ति दिलाने हेतु जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
शिवहर जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए कार्यरत संगठन बिहार ग्राम विकास परिषद ने बाल विवाहों की रोकथाम के लिए शिवहर जिला के पांच प्रखंडों के लिए बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है
-अक्षय तृतीया के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी-सह-बाल विवाह निषेध पदाधिकारी ने जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है । जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी-सह-बाल विवाह निषेध पदाधिकारी और
बिहार ग्राम विकास परिषद संगठन के महामंत्रि डाक्टर राम चन्द्र राय ने कहा, धर्मगुरुओं से मिला सहयोग व समर्थन अभिभूत करने वाला है, इस बार के अक्षय तृतीया पर जिले में नहीं होगा एक भी बाल विवाह
बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश में नागरिक समाज संगठनों के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के शिवहर जिला में सहयोगी संगठन बिहार ग्राम विकास परिषद की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विभिन्न धर्मों के विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों के बीच चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत् व्यापक सफलता मिला है। सभी धर्मगुरुओं ने इसकी सराहना करते हुए समर्थन का हाथ बढ़ाया है। संगठन ने कहा कि यह देखते हुए कि कोई भी बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी जैसे पुरोहित के बिना संपन्न नहीं हो सकता, हमने उन्हें बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला किया है। इसके सकारात्मक नतीजों को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं इस अक्षय तृतीया पर जिले में एक भी बाल विवाह नहीं हो पाएगा।
इसमें उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी-सह-बाल विवाह निषेध पदाधिकारी, SDPO,महिला हेल्पलाइन -रानी कुमारी, दतक ग्रहण -मीणा कुमारी, ICDS -प्रशांत कुमार,CWC निर्भय,बिहार ग्राम विकास परिषद -अनिल कुमार और कोमल कुमारी मौजूद रहें।