SHEOHAR*राष्ट्रीय लोक आदालत 10 मई को*
*सुलहनीय वादों का आपसी सहमति से होगा निष्पादन*
Today SHEOHAR News
शिवहर:व्यवहार न्यायालय शिवहर में आगामी 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायाधीश ललन कुमार रजक ने दी है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सुलहनीय वादों का दोनों पक्षों की आपसी सहमति से निष्पादन किया जाता है। इसमें न किसी की जीत होती है और न ही किसी की हार, बल्कि दोनों पक्ष विजयी होते हैं और वाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है। यहाँ से निष्पादित मामलों में कहीं अपील भी नहीं हो सकती।
उन्होंने मुकदमे के पक्षकारों से अपील की है कि लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को लेकर आए और दोनों पक्ष उपस्थित होकर मुकदमा के अनावश्यक परेशानी से निजात पाएं।