SHEOHAR: लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ पर देशद्रोही के मुकदमा दर्ज करायें जाने की आरजेडी ने की है निंदा
Today SHEOHAR News
जिला राजद के प्रधान प्रवक्ता शिशिर कुमार ने पहलगाम आतंकी हत्याकांड पर सवाल पूछने के कारण भाजपानीत सरकारों द्वारा 4PM यूट्यूब न्यूज़ चैनल को बंद करने ,अपने गीतों से जनता का दर्द बयाँ करने वाली मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ और लखनऊ विश्वविद्याल की सहायक प्रोफेसर डॉ माद्री कोकाटी पर देशद्रोह की प्राथमिकी दर्ज कराने की घोर निंदा की है तथा इसे सरकार का कायराना एवं तानाशाही पूर्ण कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा है कि पहलगाम में 28 लोगों की जघन्य हत्या पर आक्रोशित लोगों का सवाल पूछना जायज है। सरकार अगर सही है तो वह देश को जवाब दे ।
श्रीकुमार ने कहा है कि भाजपा की सरकारें लोगों को संविधान से मिली अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार को कुचल देना चाहती हैं । उन्होंने कहा है कि पत्रकारों और जागरूक जनता को सरकार से सवाल पूछने और अपनी असहमति व्यक्त करने का अधिकार संविधान ने दिया है तथा इससे लोकतंत्र जीवंत एवं मजबूत होता है।
जिला राजद के प्रधान प्रवक्ता ने 4PM चैनल से प्रतिबंध हटाने, नेहा सिंह राठौर और डॉ मादरी कोकाटी पर दर्ज मुकदमा अविलंब वापस लेने की माँग की है। उन्होंने कहा है कि जिला राजद प्रेस की आजादी और लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है।