SHEOHAR * हीरो एजेंसी के बगल में साहू द केक महल का हुआ भव्य शुभारंभ
Today SHEOHAR News
SHEOHAR ;नगर परिषद हिरो एजेंसी के बगल में साहू द केक महल का फीता काट कर शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीकांत साह सामज सेवी मोजूद रहे।
उन्होंने कहा कि आप सब हमारे परिवार है और आप सबके हमें स्वास्थ्य का ख्याल है ।
शिवहर में पहली बार कोलकाता के कारिगरो द्वारा शुद्ध केके का निर्माण किया जा रहा है ।
30 अप्रैल से 20 मई तक सभी समान पर 10% 40 प्रति दिन छुट रहेगी।
आप मेरा तारीफ खुद करेंगे।
विश्वास नहीं तो एक बार आप हमारे साहू केके महल में आप अंधारे स्वाद ऐसा दिल चाहे जैसा
साहू केके महल के अनवर ने बताया कि आपक विश्वास मेरा प्यार स्वास्थ्य की गारंटी स्वाद का। दावा
हमारे यहां फाउन्टेन केके क्रीम क्रीम, केके मलाई मिठाई आदि सभी प्रकार की मिठाई उपलब्ध हैं ।
केक का स्टार्टिंग मात्र 199 से शुरू हुआ है।
एक बार सेवा का मौका दे।