SHEOHAR*बाल श्रम दिवस पर डीडीसी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बाल श्रम नहीं कराये, बाल श्रम कराने वाले माता-पिता पर भी हो सकती है कार्रवाई
Today SHEOHAR News
शिवहर! बाल श्रम दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन शिवहर की ओर से एक विशेष जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। समाहरणालय कैम्पस से डीडीसी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
इस अभियान का उद्देश्य जिले में बाल श्रम की सामाजिक बुराई के प्रति जन जागरूकता फैलाना है।
उप विकास आयुक्त महोदय ने इस अवसर पर कहा कि "बाल श्रम न केवल बच्चों के बचपन को छीनता है। बल्कि उनके भविष्य को भी अंधकारमय बनाता है। हमे यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो और सभी को समान अवसर मिले।"
जागरूकता रथ जिले के विभिन्न पंचायतों, बाजारों और विद्यालयों में जाकर लोगों को बाल श्रम के दुष्परिणामों से अवगत कराएगा और बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करेगा। इस रथ में ऑडियो जिंगल, पोस्टर, स्लोगन और पचों के माध्यम से संदेश दिया जाएगा।
इस अवसर पर श्री राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवहर, श्री सुरेश कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, शिवहर, श्री अभय श्रम प्रवर्तन पदाधिकरी, तरियानी एवं महिला एवं बाल विकास निगम के जिला मिशन समन्यवक एवं जिला परियोजना प्रबंधक बिहार गाम विकास परिषद् के सचिव राम चन्द्र राय एवं जिला समन्वयक श्री अनिल कुमार एवं कोमल कुमारी एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों, अभिभावकों और व्यवसायियों से अपील की है कि वे बाल श्रम को बढ़ावा न दें और हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने में सहयोग करें।