SHEOHAR* एसडीएम को राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2024 से किया गया सम्मानित
Today sheohar news
SHEOHAR/15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिवेशन व सिंचाई भवन परिसर पटना में आयोजित समारोह में शिवहर अनुमंडल पदाधिकारी को राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया। इसके साथ सभी चयनित अधिकारियों को पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने उत्कृष्ट निर्वाचक निबंधक श्रेणी में बेहतर कार्य के लिए शिवहर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल को पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस वर्ष Best DEO, Special Award, Best ERO/AERO एवं Best BLO Award श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इस अवसर पर सम्मानित किए गए अनुमंडल पदाधिकारी को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला पदाधिकारी शिवहर सहित जिले के तमाम पदाधिकारियों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।