SHEOHAR;अवाम के साथ है सरकार और कानून
- राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को
TodaysheoharNews
SHEOHAR;जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिवहर के तत्वावधान में समय- समय पर जन जागरुकता अभियान जारी है। इसी क्रम में रविवार को जिला मुख्यालय के ब्लाक रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास नालसा (क़ानूनी सेवा प्राधिकारों के माध्यम से आपदा पीडितों को सहायता 2010 ) के तहत जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, अध्यक्षता विधिक सेवा प्राधिकार जिला सचिव सह न्यायाधीश ललन कुमार रजक ने की। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायपालिका कचहरी में न्याय करने के साथ अन्य क्षेत्रों में भी आमजन को सहायता प्रदान कर रही।प्राकृतिक आपदा मसलन सुखाड़, बाढ़, भूकंप, दुर्घटना आदि से पीड़ितों के सहायतार्थ सरकार और क़ानून दोनों आपके साथ है। इस बाबत जानकारी सभी को होनी चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर सहायता लेने से गुरेज नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपका अधिकार है।
इस दौरान आगामी 10 मई 2025 को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की गई। बताया गया कि वैसे मुकदमे जो गंभीर नहीं बल्कि सुलहनीय हैं का दोनों पक्षों की सहमति से निष्पादन किया जाता है इसमें किसी प्रकार का कोई न्यायिक शुल्क भी नहीं लगता है और न ही अधिवक्ता को फीस देनी होती है। सबसे बड़ी बात कि लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है यहां निष्पादन के बाद इसकी कहीं अपील भी नहीं हो सकती। लोगों का आह्वान किया गया कि अधिक से मामलों को लोक अदालत के माध्यम से ख़त्म कर आर्थिक और मानसिक दबाव से बच सकते हैं।
मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता मिथिलेश कुमार अधिकार मित्र मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अन्य स्थानीय मौजूद थे।