SHEOHAR:जदयू के राजनीतिक सलाहकार के प्रदेश समिति के सदस्य बने ; तारिक आलम
Today SHEOHAR News
SHEOHAR-/जदयू ने एक बड़ी राजनैतिक सलाहकार समिति का गठन किया है जिसमें 281 सदस्यों को शामिल किया गया है। इस समिति में पटना जिले के नेताओं को प्राथमिकता दी गई है और अल्पसंख्यक समुदाय के 33 लोगों को भी शामिल किया गया है।
जदयू ने जंबो राजनैतिक सलाहकार समिति का गठन करके पार्टी को और मजबूत बनाने का प्रयास किया गया है।
जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में उपाध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के द्वारा शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के हिरम्मा निवासी तारिक आलम को जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति के प्रदेश सदस्य मनोनीत किया है।
हिरम्मा निवासी तारिक आलम ने कहा है कि मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा तथा प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ कि मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य के लिए मनोनीत किया गया है।
साथ ही उन्होंने कहा यह न केवल मेरे लिए सम्मान की बात है, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा,, आइए हम सब मिलकर विकासशील, समावेशी और सशक्त बिहार के निर्माण में अपना योगदान दें।