SHEOHAR: डुमरी कटसरी में ग्रामीण पेयजल योजनाओं के कार्यों के बारे में दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
Today SHEOHAR News
SHEOHAR:प्रखंड विकास पदाधिकारी- अरुण कुमार सिंह डुमरी-कटसरी की अध्यक्षता मे ग्रामीण पेयजल योजनाओं के व्यय सम्बंधित सभी कार्यों को डिजिटल रूप वाॅटर फाॅर mGram Seva App/पेयजल बिहार के वेब-पोर्टल के तहत संपादन के लिए ‘वॉटर फॉर पीपल’ के तकनीकी सहयोग से एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन मनरेगा भवन, प्रखंड कार्यालय डुमरी कटसरी में किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी- ने वॉटर फॉर पीपल के इस डिजिटल पहल की सराहना किया और बताया अब नलजल उपभोक्ता शुल्क संग्रह को गति मिलेगी का राज्य प्रभारी विवेक शरण ने बताया की इस प्रशिक्षण के बाद नयागांव पश्चिमी पंचायत के सभी वार्डों में ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं के सभी कार्यों का डिजिटल रूप में संपादित किया जाना है राज्य परामर्शी राजीव राणा ने बताया की
इसके अंतर्गत mGram App/पेयजल बिहार के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं से मासिक उपभोक्ता शुल्क का डिमांड सभी पेयजल लाभुक को प्रत्येक माह में उनके मोबाइल पर प्रेषित किया जाना है और उनको भुगतान के लिए स्मारित किये जाने का प्रावधान है; जिसका संचालन पंप-ऑपरेटर (अनुरक्षक) द्वारा संचालित एवं नियंत्रित किया जाना है.
जिला सहयोग विशेषज्ञ आशीष कुमार ने बताया की नलजल डिजिटलाईजेशन के पहले चरण मे अवनी ऐप के माध्यम से नल जल लॉग बुक, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति बैठक, जल चौपाल की मासिक एवम् जल जांच और टैंक की सफाई की त्रैमासिक प्रविष्टि अवनी ऐप पर रजिस्टर के साथ डिजिटल माध्यम से करनी है जिसका प्रशिक्षण पूर्व में वॉटर फॉर पीपल के तकनीकी सहयोग से दिसंबर माह में दिया जा चुका है
इस प्रशिक्षण में नयागांव पश्चिम के अनुरक्षक (भूमि दाता/वार्ड सदस्य/पंप ऑपरेटर) ने भाग लिया प्रशिक्षण मे वाटर फॉर पीपल के राज्य प्रभारी विवेक शरण, राज्य परामर्शी राजीव राणा, जिला सहयोग विशेषज्ञ आशीष कुमार, एवम अमित कुमार ने रवि रंजन कुमार कनीय अभियंता डुमरी कटसरी लोक स्वास्थ्य प्रमंडल तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक, पंचायत राज विभाग ने भाग लिया।