SHEOHAR;रामपुर केशो में हुई अगलगी की घटना में चार घर सहित लाखों की संपत्ति जल कर हुआ राख
राधा कांत गुप्ता ने सभी अग्नि पिंडीत परिवारों को अपने निजी कोष से फिलहाल सहायता किया उपलब्ध।
Today SHEOHAR News
*शिवहर*/ प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी पिंटू कुमार बताया कि श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के रामपुर केशो गांव में भीषण अगलगी की घटना घटी है जिसमें चार घर सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गया है। घटनास्थल पर अग्निशमन के दो वाहन पहुंचकर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. आग कैसे लगी है इसकी जांच की जा रही है।
अगलगी की घटना में दो लाख से ऊपर की संपत्ति जलकर राख होने की संभावना जताई गई है।
बीजेपी नेता राधा कांत गुप्ता सह शिवहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राधा कांत गुप्ता ने बताया कि डुमरी प्रखंड के #फुलकांहा पंचायत के #रामपुर #केशो गांव वार्ड नंबर 5 में #हरिंदर मुखिया #श्री मुखिया #राम भरोस मुखिया #इंद्रजित मुखिया #रुबी देवी #सुमित्रा देवी की अगलगी की घटना में घर जल कर राख हो गया है। इन सभी का सब कुछ जलकर राख हो गया है। गुप्ता ने बताया कि रामपुर केशो घटना स्थल पर में पहुंचे तो देखा सभी पिडीतों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। मैंने तत्काल सीओ को फोन कर पूरी अगलगी की घटना की जानकारी दी। पीड़ित परिवारों से मिला और प्रशासन को सरकारी मुआवजा सहायता के लिए फोन किया एवं तत्काल में पीड़ित परिवार को मैं अपनी निजी कोष से चुरा मीठा सत्तू बिस्कुट पटिया आदि सामग्री देकर मदद किया।