SHEOHAR*दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन*
Today SHEOHAR News
शिवहर / समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार और किशोर न्याय संरक्षणालय, पटना उच्च न्यायालय के निदेशानुसार जिले में 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 05 मई 2025 से 15 मई 2025 तक जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होगा।
*शिविर का उद्देश्य:*
दिव्यांग बच्चों की पहचान, उनके लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड निर्माण, जागरूकता फैलाने और विभिन्न हितधारकों के सहयोग से उनकी सहायता सुनिश्चित करना।
*शिविर का विवरण*
*05.05.2025* : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पिपराही, समय: 11:00 पूर्वाह्न से 4:00 अपराह्न
*08.05.2025:* प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुरनहिया, समय: 11:00 पूर्वाह्न से 4:00 अपराह्न
*10.05.2025* : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरी कटसरी, समय: 11:00 पूर्वाह्न से 4:00 अपराह्न
*13.05.2025* : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तरियानी, समय: 11:00 पूर्वाह्न से 4:00 अपराह्न
*15.05.2025:* प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शिवहर/कोट परिसर, समय: 11:00 पूर्वाह्न से 4:00 अपराह्न
*आयोजन की विशेषताएं:*
विशेषज्ञ चिकित्सकों और मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रारंभिक जांच।
शिविर में शुद्ध पेयजल, निर्बाध विद्युत, और उचित बैठने की व्यवस्था।
आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, और पंचायत कर्मियों द्वारा बच्चों को शिविर तक लाने की व्यवस्था।
जिला जन-संपर्क पदाधिकारी द्वारा समाचार पत्रों, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार।
*प्रमुख जिम्मेदारियां* :
*प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी* : शिविर के संयुक्त प्रबंधन और दैनिक डेटा संकलन।
*प्रखंड विकास पदाधिकारी:* शिविर का नोडल पदाधिकारी, प्रचार-प्रसार और बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करना।
*जिला शिक्षा पदाधिकारी* : डेटा संकलन और सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को उपलब्ध कराना।
*अनुमंडल पदाधिकारी:* शिविर में विधि-व्यवस्था बनाए रखना।
शिवहर जिला प्रशासन सभी अभिभावकों, समुदाय के सदस्यों और हितधारकों से अपील करता है कि वे अपने क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों को इन शिविरों में लाकर उनकी पहचान और प्रमाणीकरण प्रक्रिया में सहयोग करें। यह पहल दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।