SHEOHAR*साइबर ठगी से कैसे बचें: जन संवाद कार्यक्रम में दी गई महत्वपूर्ण जानक
तरियानी नरवरा पंचायत में बुधवार को वरीय पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और उन्होंने पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से कई का समाधान पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार ने साइबर अपराध से बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजकल मोबाइल पर अनजान नंबर से आए नोटिफिकेशन या लिंक पर बिना सोचे-समझे क्लिक करने से लोग साइबर अपराधियों का शिकार हो रहे हैं। विशेष रूप से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से फर्जी वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल किए जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं।
सुशील कुमार ने उपस्थित लोगों को अपने मोबाइल की सुरक्षा सेटिंग्स को अपडेट करने, अनजान कॉल्स और लिंक से सावधान रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी। उन्होंने व्हाट्सएप की गोपनीयता सेटिंग्स को कैसे सुरक्षित किया जाए, इसका लाइव डेमो भी दिया।
कार्यक्रम में अंचल निरीक्षक अभय कुमार, अवध रक्षक महावीर कुमार, तरियानी थाना अध्यक्ष विनय प्रसाद, उपेंद्र कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जय मंगल चौधरी, दिलीप राय, पंचायत समिति सदस्य दिलीप साहनी, सोनबरसा पंचायत के मुखिया संजय साहनी समेत नरवरा पंचायत की बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रही।