SHEOHAR; युवाओं के लिए खुशखबरी, मार्गदर्शन,14 मई को
शिवहर :निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, बिहार, पटना द्वारा दिनांक 14 मई को जिला नियोजनालय, शिवहर के तत्वावधान में नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन श्री नवाब मॉडल उच्च विद्यालय, शिवहर में किया जा रहा है। इस मेले में लगभग 25 निजी क्षेत्र के नियोजकों के आने की संभावना है, जिसमें लगभग 1000 से अधिक रिक्त पदो पर नियुक्ति हेतु रोजगार इच्छुक आवेदक/आवेदिकाओं का चयन किया जायेगा। रोजगार इच्छुक आवेदकों को स्वरोजगार हेतु व्यवसायिक मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। नियोजन मेले में आठवीं पास से लेकर उच्च योग्यताधारी (B.A./M.A/Inter/Diploma/ITI/MBA/B.TEC.) रोजगार इच्छुक को नियोजन हेतु सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।