SHEOHAR:पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम में 6 मामलों का निष्पादन*
Today SHEOHAR News
SHEOHAR :पुलिस कप्तान शैलेंद्र कुमार सिंहा के नेतृत्व में पंचायतवार जनता दरबार का आयोजन लगातार जारी है। शिवहर पुलिस आपके द्वार स्लोगन के साथ क्रमश: सभी पंचायतों में न सिर्फ़ दस्तक दे रही है वरन वहां आम जन की बातें सुनी जा रही और समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया जा रहा। इसको लेकर आम जनता में एक जिज्ञासा के साथ उम्मीद की किरण भी दिख रही। इसके साथ ही पुलिस - पब्लिक के बीच विश्वास का एक सेतु भी बन रहा जिसकी आवश्यकता है।
इसी कड़ी में आज तरियानी थानांतर्गत नरवरा पंचायत एवं तरियानी छपरा थाना अंतर्गत विशंभरपुर में जनता दरबार का आयोजन किया गया जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष/ महिलाओं की आवक देखी गई। सर्वप्रथम मौजूद संबंधित पुलिस अधिकारियों की टीम ने जनता दरबार के आयोजन का प्रयोजन बताया और बताया कि शिवहर पुलिस आपके द्वार आई है ताकि समाज में बढ़ने वाले आपसी विद्वेष एवं भ्रम से उत्पन्न विवाद को बढ़ने से पहले ही खत्म किया जा सके। इसके लिए जिस तरह प्रशासन ने आपके द्वार कदम बढाया है वैसे ही अवाम को भी सकारात्मक सोच के साथ दो कदम आगे बढना होगा तभी हम स्वस्थ, शिक्षित दोषमुक्त एवं अपराध मुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। आज के जनता दरबार में कुल 6 मामलों का आन स्पाट निष्पादन किया गया।
मौके पर एएसपी प्रेमचंद सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार, यातायात डीएसपी भाई भारत, तरियानी थाना अध्यक्ष विनय प्रसाद, तरियानी छपरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।