SHEOHAR*पुलिस अधीक्षक के जन संवाद कार्यक्रम में पांच मामलों का हुआ निष्पादन*
शिवहर / पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। गुरुवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र के पडराही और हिरम्मा थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 5 मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि यह कार्यक्रम जनता से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण उपाय है, ताकि वे अपनी समस्याएं हमारे सामने रख सकें और हम उनका त्वरित समाधान कर सकें। वहीं, हिरम्मा थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल समस्याओं का समाधान करना है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच तालमेल बनाए रखना भी है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में मदद मिलती है।