SHEOHAR; नगर परिषद के बैतरणी से इस साल लोगों को मिल जाएगी मुक्ति; सभापति
पीएम आवास योजना के ढाई सौ लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त की राशि आ चुकी है,
शिवहर/ नगर परिषद के सभापति राजन नंदन सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया है कि इस बार शिवहर नगर परिषद के स्व, जगदीश नंदन सिंह द्वार पथ के बैतरणी से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा।
नगर परिषद के सभापति राजन नंदन सिंह ने बताया इस पर बुडको द्बारा काम बहुत तेजी से कराया जा रहा है, मुझे उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। बरसात के समय काम नहीं रुके तो पूरी संभावना है इस बार लोगों को बैतरणी से मुक्ति मिल जाएगी।
सभापति ने बताया कि मैं जो वादे करते हैं उसे पूर्ण कर ही दम लेते हैं, प्रमाण के तौर पर देखें बीआरसी सड़क के लिए बीस साल से लोग परेशान थे, जिस सड़क के निर्माण के लिए खुद हमने धरना दिया था, सभापति बनते ही उस सड़क पर विभागीय स्तर पर मेरे दिये दवाब की वजह से आज यह सड़क बन कर तैयार हो गया है।
सभापति राजन नंदन सिंह ने पीएम आवास योजना के बारे में बताया कि पांच हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं, अभी भी पीएम आवास योजना के लिए छुटे लोग औनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सभापति ने बताया नवम्बर दिसम्बर में आवेदन करने वाले करीब ढ़ाई सौ लोगों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान हो गया है।
आगे आवेदन के अनुसार पीएम आवास की राशि आते रहेंगे।
सभापति ने बताया औनलाइन अप्लाई करने वाले सभी लोगों को मिलेंगे आवास, इसके इंतजार करना पड़ेगा, पैसे आने की शुरुआत हो चुकी है।
अगले साल तक सभी को राशि आ जायेंगे।