SHEOHAR*अनाथ, परित्यक्त एवं लावारिस बच्चे को मिले सुनहरा भविष्य.. जिला बाल संरक्षण इकाई का प्रयास*
.
शिवहर:सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई के आदेशानुसार प्रखंड कार्यालय शिवहर में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में कार्यरत कर्मी ममता देवी,गीता देवी एवं किरण कुमारी द्वारा अंचलाधिकारी श्रीमति अनामिका कुमारी जी की अध्यक्षता में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।वही कर्मियो द्वारा बताया गया कि संस्थान में अनाथ लावारिस एवं परित्यक्त बच्चे को बाल कल्याण समिति के नियमानुसार आश्रय दिया जाता है।कही भी इस तरह की जानकारी मिले तो तुरन्त 112, 1098 या टेलीफ़ोन नंबर 062222571 18, 06222257119 पर तुरंत सूचित करें।विशिष्ट दत्तक ग्रहण के नियम से संबंधित पम्पलेट भी बाटी गई। जिस अवसर पर राजस्व अधिकारी पल्लवी ठाकुर , अन्य कर्मी एवं आम जनता उपस्थित थेl